//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। चीन सहित करीब आधा दर्जन देशों में फैले हुए कोरोना वायरस का खौफ अब फरीदाबाद में भी लोगों के ऊपर दिखने लगा है लोग घर से निकलने से पहले मास्क बांधकर निकल रहे हैं जिसके चलते बाजार में मास्क की भारी संख्या में कमी आ गई है अधिक बिक्री होने के चलते मास्क के दामों पर दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है जो मास्क ₹10 में मिलता था आज वह मास्क करीब 30 से ₹40 में मिल रहा है उसके लिए पहले आर्डर करने पड़ रहे हैं वही n99 मा
स की बात करें तो ₹100 में मिलने वाला मास्क अब करीब 300 रुपए तक पहुंच गया है इसके साथ साथ सैनिटाइजर भी डिमांड में है दवा विक्रेता की मानें तो केमिस्ट बाजार में मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल पा रहे हैं कोरोना वायरस के डर के चलते लोग अधिक संख्या में मास्क और सैनिटाइजर खरीद रहे हैं।
स की बात करें तो ₹100 में मिलने वाला मास्क अब करीब 300 रुपए तक पहुंच गया है इसके साथ साथ सैनिटाइजर भी डिमांड में है दवा विक्रेता की मानें तो केमिस्ट बाजार में मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल पा रहे हैं कोरोना वायरस के डर के चलते लोग अधिक संख्या में मास्क और सैनिटाइजर खरीद रहे हैं।
No comments :