HEADLINES


More

समय पर नहीं पहुंचते नगर निगम बल्लभगढ के अधिकारी, लोगों को करना पडता है सफर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने अधिकारियों को अधिकारिक समय 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने के आदेश जारी किये हुए हैं, लेकिन अधिकारी इन सरकारी आदेशों की धज्जियां उडा रहे हैं और आराम से 10 बजे तक कार्यालय पहुंच रहे हैं। तस्वीरें बल्लभगढ के नगर निगम कार्यालय से समाने आई हैं जहां रियलिटी चैक करने पर पता चला कि पूरे कार्याल
य में कोई भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचा। करीब 10 बजे तक अधिकारी कार्यालय पहुंचते हुए नजर आये जिनकी आने की तस्वीरें ली गई तो एक जेटीओ मेडम सुनीता भडक गई और मीडिया से नगर निगम में खबर बनाने की अनुमति मांगने लगी, तो वहीं अन्य अधिकारी अपने अपने साथी अधिकारियों को बहाने लगाकर बचाते हुए दिखे।
 ये तस्वीरें है नगर निगम बल्लभगढ की और ये घडी करीब 9.30 बजे का समय दिखा रही है मगर कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है कुर्सियां साहब लोगों के आने का इंतजार कर रही है, जिन्हें सरकारी समय के अनुसार 9 बजे तक आ ही जाना चाहिये था मगर अभी तक एक भी अधिकारी नहीं पहुंचा।
मीडिया ने भी रियलिटी चैक करते हुए साहब के आने का इंतजार किया तो 10 बजे तक साहब लोग आना शुरू हुए, इसी बीच जेटीओ मैडम सुनीता पहुंची, जब मैडम से देर होने का कारण पूछा तो मीडिया को ही धमकाने लगी और उनसे परमीशन लैटर मांगने लगी, मैडम शायद ये भूल गई कि वह अपने घर में नहीं पब्लिक पैलेस में बैठी हैं यहां आने के लिये अनुमति नहीं लेनी होती।
इसी बीच अन्य अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अपने साथियों को बचाते हुए कहा कि किसी कारणवश देर से पहुंचे है वरना रोजाना समय पर ही आते हैं, जबकि देर से आने की सूचना पिछले कई हफतों से मिल रही थी।
वहीं इस पूरे रियलिटी चैक के बाद बल्लभगढ के एसडीएम त्रिलोकचंद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी समय 9 बजे से 5 बजे तक का है, अगर इस बीच कोई बाहर जाता है तो रजिस्ट्रर में एन्ट्री करके ही जायेगा, अगर देर से आने की शिकायत उन्हें अब मिली है वह सभी अधिकारियों के समय की जांच करेंगे।

No comments :

Leave a Reply