//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 18 दिसम्बर। फरीदाबाद नगर नि
गम के द्वारा सम्पत्ति कर, विकास शुल्क, पानी व सीवरेज चार्जिज की वसूली करने के लिए और पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए आगामी 21 दिसम्बर को 9 कैम्प आयोजित किए जायेंगंे। निग्मायुक्त सोनल गोयल ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि एन.एच.-2 के0 पार्क स्थित सामुदायिक केन्द्र, एन.एच.-5 मार्किट स्थित बारात घर, डबुआ-पाली रोड़ स्थित परशुराम गार्डन, सैक्टर-9 स्थित सामुदायिक केन्द्र, सूर्या नगर पार्ट-2 स्थित वार्ड कार्यालय, ऊंचा गांव स्थित शिव मंदिर, शिव कालोनी बल्लबगढ़ स्थित एम.बी.आर. एथैंस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के परिसर में, संजय एन्क्लेव चाचा चैक वार्ड-6 में स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल और सैनिक कालोनी सेक्टर-49 स्थित सामुदायिक केन्द्र में ये टैक्स कलैैक्शन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। निग्मायुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपने घरों के नजदीक लगाये जाने वाले इन कैम्पों में अपना कर जमा करवाने के इलावा अपने पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध करवायें।
No comments :