//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने करदाताओं से अपील की है कि वेअपने बकाया सम्पत्ति कर की मूल राशि को एकमुश्त जमा करवाकर के हरियाणा सरकार की ब्याज माफी योजनाका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार, शहरी स्थानीय निकाय विभा
ग के द्वारा गत 5 सितम्बर को जारीकी गई अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2010-11 से 2018-19 तक की सम्पत्ति कर की राशि आगामी 31 दिसम्बर तकएकमुश्त जमा करने पर ब्याज माफी का प्रावधान है। इसके इलावा वर्ष 2019-20 के सम्पत्ति कर की राशि जमाकरने पर 10 प्रतिशत की छूट भी करदाताओं को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ब्याज माफीयोजना के बावजूद करदाता अपने बकाया कर की राशि जमा नहीं करवाते है तो हरियाणा नगर निगम अधिनियम1994 के प्रावधानों के तहत उनसे न केवल 18 प्रतिशत ब्याज की दर से वसूली की जाएगी बल्कि इस अधिनियमके प्रावधानों के तहत उनकी सम्पत्ति को सील करने के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्यवाही करने के आदेश सभीसंयुक्त आयुक्तों को दे दिए गए है।
निग्मायुक्त ने आज यहां बताया कि सरकार की उक्त ब्याज माफी योजना का लाभ अधिक सेअधिक करदाता उठाएं - यह सुनिश्चित करने के लिए निगम के कराधान विभाग के द्वारा बड़े बकायेदारों को1.04.2010 से लेकर 31.03.2019 तक की मूल राशि और इसी अवधि के ब्याज की राशि का विवरण का उल्लेखकरते हुए नोटिस भेजे जा रहे है, जिससे कि ऐसे करदाताओं को सरकार की ब्याज माफी योजना के तहत मिलनेवाले लाभ का पता लग सकें। उन्होंने ऐसे सभी करदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें ये नोटिस अभी तक नहींमिले है तो वे संबंधित क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी के कार्यालय में जाकर ये नोटिस प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बतायाकि अभी तक दस हजार से अधिक ऐसे बकायेदारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर कीकुल बकाया लगभग 239 करोड़ रूपये की राशि में से लगभग 39 करोड़ रूपये की राशि सरकारी विभागों की ओरबकाया है जबकि 33 करोड़ की राशि निगम क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के करदाताओं की ओर बकाया है। सरकारीविभागों में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर लगभग 4.24 करोड़, हरियाणा पर्यटन विभाग कीओर 1.42 करोड़, हुडा की ओर 3.53 करोड़, पुलिस विभाग की ओर 9.17 करोड़, बीएसएनएल व डाक विभाग कीओर 9.25 करोड़, लोक निर्माण विभाग की ओर 4.98 करोड़, केन्द्र व राज्य सरकार के अन्य विभागों की ओर 2.73करोड़, डीसीए क्लब की ओर 1.76 करोड़, नाहर सिंह स्टेडियम की ओर 1.68 करोड़ रूपये की राशि 31.03.2019 तकसम्पत्ति कर की बकाया पड़ी हुई है, जिसकी वसूली के लिए इन विभागों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है।

No comments :