//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद । जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर दोपहर बाद सैक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में गीता के बौद्धिक दर्शन पर आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने श्रीमदभागवत गीता के विभिन्न पहलुओं से शिक्षक वर्ग को अवगत कराया। सेमिनार जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्दर कौर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इसमें हिन्दी लेक्चरर बृजेश ने गीता के कर्म योग पर, लेक्चरर श्री रूपकिशोर ने गीता सार की विशेषताओ और लेक्चरर डाक्टर रूद्रदत्त ने गीता मे अलौकिक चिन्तन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला ।सेमिनार में गीता के बौद्धिक दर्शन पर चर्चा हुई ।
गीता महोत्सव के पहले दिन के आयोजन में दोपहर तीन से चार बजे गीता के बौद्धिक दर्शन पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने गीता आधारित थीम के साथ विस्तार से सेमिनार में विचार रखे।
लेक्चरर बृजेश ने गीता के कर्म योग पर बोलते हुए कहा कि प्रत्येक समाज और राष्ट्र की उन्नति का आधार गीता है ।

No comments :