HEADLINES


More

छात्राओं को दिया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 14 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद में रेड क्रॉस की चंडीगढ़ स्थित हरियाणा शाखा के निर्देशानुसार प्राचार्य  रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के तत्वाधान में प्राथमिक चिकित्सा की जीवन रक्षक विधियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में चोट लगने पर या दुर्घटनावश एवम् बीमारी
की अवस्था में घायल या रोगी को चिकित्सालय पहुंचाए जाने से पहले अथवा चिकित्सक के दुर्घटना स्थल पर पहुंचने से पूर्व रोगी की उपलब्ध संसाधनों से जो सहायता को जाती है उसे प्राथमिक चिकित्सा कहा जाता है। दुर्घटना के पश्चात के पहले तीस से चालीस मिनट के गोल्डन टाइम में प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान किसी भी जरूरतमंद के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है मनचन्दा ने छात्राओं से कहा कि घर में रसोई में काम करते समय चाकू से कट लग जाने पर या रोटी सब्जी बनाते समय हाथ जलने की स्थिति में या किसी भी इमरजेंसी में यदि आप ने फर्स्ट एड का प्रशिक्षण लिया हुआ है तो आप अवश्य ही इस ज्ञान से अपने व दूसरो के प्रिय जनों की जीवन रक्षा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में सहयोग कर रेडक्रास के उद्देश्यों की पूर्ति का निर्वहन कर सकते हो। रेड क्रॉस के फर्स्ट एड के लेक्चरर रविन्द्र कुमार मनचन्दा, दर्शन भाटिया, मीनू कौशल और गीता उप्रेती ने छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा के सुनहरे नियम, प्राथमिक चिकित्सा के स्कोप, बहते हुए रक्त को रोकने और पट्टियां बांधने की विधियों को बताया। इंटरनेशनल सोसायटी आफ रेड क्रॉस के नए मैनुअल के अनुसार छात्राओं को विषय एवम् वक्ता के संक्षिप्त  परिचय, डेमो, प्रैक्टिस और सिनेरियो क्रिएट करके प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के पहले चरण में कक्षा नवीं की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ अंग्रेजी एवम् अर्थशास्त्र प्रवक्ता ललिता, सुन्दर लाल और प्रेमचंद यादव सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। दर्शन भाटिया, मीनू कौशल और गीता उप्रेती ने इस आयोजन के लिए विद्यालय की जूनियर रेडक्रास, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा और समस्त अध्यापकों का भी आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply