HEADLINES


More

उद्योगपतियों ने किया नवनियुक्त मंत्री और विधायकों का स्वागत, औद्योगिक क्षे़त्र की समस्यायें बताई

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 14 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आज शहर के मंत्री और विधायकों का स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर और चेयरमैन नयनपाल राव
त मौजूद रहे। इस समारो में सभी नवनिर्वाचितों का गुलदस्ते देकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली समस्या के साथ - साथ विकास के लिये रूके हुए पिछले फंड की भी मांग की जो कि पूर्व उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने उन्हें देना का वायदा किया था, जिसपर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आश्वासन दिया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में सम्पूर्ण विकास कार्य किये जायेगे जो कि उद्योगपतियों की समस्या होगी उसका प्राथमिकता के साथ निवारण किया जायेगा। वहीं मंत्री गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद से गुजरने वाले केजीपी हाईवे का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल रहा है इसलिये वह नितिन गडकरी से बात करके फरीदाबाद को इस हाईवे से जोडने का काम करेंगे।
इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को और राहुल गांधी को बचाने में जुटी हुई है। उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है इसलिये कुछ भी विवादित बयान दे रहे हैं फिलहाल मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया बोलकर से साबित भी कर दिया है। 

No comments :

Leave a Reply