//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक सरूरनगर स्टेडियम, हैदराबाद में हुई डीएवी नेशनल गेम्स प्रतियोगिता मैं फरीदाबाद के बॉक्सरो ने पांच स्वर्ण पदक, दो रजत पदक तथा एक कांस्य पदक जीत कर फर्स्ट ट्रॉफी पर कब्जा कर जिले में अपने स्कूल तथा कलब का नाम रोशन किया। डीएवी नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी सेक्टर 10 के.एल. मेहता स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब मैं प्रैक्टिस करते हैं तथा फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन
व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच अनिल व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब अब के.एल.मेहता स्कूल के प्रबंधक आनंद मेहता तथा के.एल.मेहता स्कूल की प्रिंसिपल सुमन दहिया की देखरेख में कार्य कर रहा है तथा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं और जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। हैदराबाद के सरूरनगर स्टे डियम मैं 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक हुई डीएवी नेशनल गेम्स में फरीदाबाद के बॉक्सरो ने बॉक्सिंग में पांच स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जिसमें 46 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल सेक्टर 14 के अंशुल सरोहा स्वर्ण पदक,49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में एनटीपीसी डीएवी स्कूल के करण सिंह सेन
व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच अनिल व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब अब के.एल.मेहता स्कूल के प्रबंधक आनंद मेहता तथा के.एल.मेहता स्कूल की प्रिंसिपल सुमन दहिया की देखरेख में कार्य कर रहा है तथा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं और जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। हैदराबाद के सरूरनगर स्टे
स्वर्ण पदक,64 से 69 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल,बल्लभगढ़ के दीपांशु ने स्वर्ण पदक,69 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल,बल्लभगढ़ के अंकित यादव ने स्वर्ण पदक,
75 से 81 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल,पलवल के आकाश ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया तथा दो रजत पदक जिसमें 56 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में एनटीपीसी डीएवी स्कूल के गौतम भारद्वाज ने रजत पदक,जिसमें 91 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल, बल्लभगढ़ के जैतिन ने रजत पदक,60 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ के हर्षित शर्मा ने कांस्य पदक पर कब्जा किया
No comments :