HEADLINES


More

बाजारों में किए गए अतिक्रमणों को लेकर नगर निगम एक्शन मोड में - दुकानदारों के विरोध के बावजूद अतिक्रमण किए गए ध्वस्त

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 19 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद की एनआईटी एक नंबर मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर आज नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने पुलिस की मदद से जमकर तोड़फोड़ की । इस मौके पर पहले तो दुकानदार निगम अधिका
रियों से अपना विरोध करने लगे लेकिन उनकी एक नहीं चली और तोड़फोड़ की कार्रवाई लगातार जारी रही । निगम अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिल रही थी लेकिन चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए गए थे इसलिए आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया जो आगे भी जारी रहेगी !
 दिखाई दे रहा है या नजारा फरीदाबाद के अति व्यस्त बाजार एक नंबर मार्केट का है जहां आज नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने दल बल के साथ अतिक्रमणों को हटाना शुरू कर दिया ।शुरू में दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन निगम अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और कार्यवाही जारी रखी ! नगर निगम की सख्ती को देखकर कई दुकानदार किए गए अतिक्रमण अपने आप ही हटाने लगे ! गौरतलब है कि इस मार्केट में स्थाई दुकानदारों ने अस्थाई दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे गैरकानूनी रूप से जगह दे रखी है जिसकी एवज में उनसे मोटा किराया वसूला जाता है नतीजतन बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है । नगर निगम के जूनियर इंजीनियर बिल्डिंग सुमेर सिंह ने बताया कि इस बाजार में दुकानदारों ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण कर रखे हैं जिसकी शिकायतें उन्हें लगातार मिल रही थी इस मुद्दे को लेकर उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाए आज तोड़फोड़ दस्ते के माध्यम से कार्यवाही की गई जो भविष्य में भी जारी रहेगी ।

No comments :

Leave a Reply