HEADLINES


More

खतरे में फंसे हुए लोगो की मदद करेगी दृष्टिकोण ऐप , फरीदाबाद के एक युवक ने बनायी ख़ास एप्लिकेशन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 19 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद  . खतरे और मुसीबत में फंसे हुए लोगो की मदद करने के लिए एक ख़ास मोबाइल ऐप का निर्माण फरीदाबाद के ए
क युवक ने किया है।  सेक्टर 19 के रहने वाले हेमंत चौहान नाम के युवक ने दृष्टिकोण नाम की एपक्लिकेशन बनाई है. जिसे बनाने में उसको एक साल का वक़्त लग गया।  हेमंत चौहान का दावा है की खतरे की स्तिथि में फंसे हुए लोगो को यह ऐप सेफ फील करवाएगी।  यदि कोई अनसेफ माहौल में हो तो वह दृष्टिकोण मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने दस परिचित लोगो को सूचना दे सकता है की आप मुसीबत में है वहीँ ऐप मुसीबत में फँसे व्यक्ति की लोकेशन भी उक्त दस नंबर पर सेंड कर देगा। दृष्टिकोण ऐप के माध्यम से पुलिस स्टेशन से लेकर किसी भी एमरजेंसी सेवा के नंबर्स भी इस ऐप में दी गयी है जिसे एक क्लिक करके कॉल  करके वह मदद ले सकेंगे।  यह सब जानकारी दृष्टिकोण ऐप बनाने वाले युवक हेमंत चौहान ने एक प्रेससवार्ता करके पत्रकारों को दी।  हेमंत का कहना है की इस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी भी संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद यह ऐप एक मील का पत्थर साबित होगी।
 जहाँ देशभर में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर आज बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है वहीँ इसी बात की चिंता फरीदाबाद के हेमंत चौहान के नाम के युवक को हुई और उसने एक साल की कड़ी मेहनत से एक ऐसी ऐप डेवलप की जिसके माध्यम से लोग अनसेफ माहौल में भी सेफ फील कर सके।  दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के सेक्टर 19 का है जहाँ पर लोग हेमंत नाम के इस युवक का स्वागत करते दिखाई दे रहे है क्योकि उनके इलाके के इस युवक ने मुसीबत में फंसे हुए लोगो के लिए एक ख़ास मोबाइल एप्लिकेशन का दृष्टिकोण का निर्माण किया है।  दृष्टिकोण ऐप के बारे में युवक हेमंत चौहान ने पत्रकारों को प्रेसवार्ता करके जानकारी दी.
हाल ही में डीएवी सेट्यूरी कालेज से पास आउट होकर ग्रेजुएट हुए युवक हेमंत चौहान ने पत्रकारों को बताया की लोगो को खतरे की स्तिथि में भी सेफ फील करवाने और उन्हें सुरक्षा देने की ऐप को बनाया है।  इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी एक दम  फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और दृष्टिकोण ऐप को डाउनलोड करने के बाद दस परिचित व्यक्तियों के नंबर शामिल किये जा सकते है।  ऐप के इस्तेमाल करने के बारे में बताते हुए हेमंत ने कहा की इस ऐप को एक क्लिक से ओपन करके आप अपने दस परिचितों को सूचना दे सकते है की आप खतरे की स्तिथि में है वहीँ ऐप आपकी लोकेशन के भी उक्त दस नंबर के साथ भेजेगी वहीँ एक सायरन भी उन दस नंबर पर बजाएगी की आप उनसे मदद मांग रहे है।  जिसके लिए अन्य दस लोगो को भी यह ऐप अपने फोन में डाउनलोड करके लोग इन करनी पड़ेगी। वहीँ अगर खतरे में पड़े हुए व्यक्ति को  पांच किलोमीटर के अंदर पुलिस स्टेशन , हॉस्पिटल या एम्बुलेंस सर्विस चाहिए तो  वह नंबर भी ऐप में दिए गए है। हेमंत ने बताया की ऑनलाइन के अलावा यदि दस लोगो में से जो लोग इंटरनेट किन्ही कारणों से बंद रखते है तो यह ऐप ऑफलाइन होने पर भी sms सेंड करके लोकेशन का लिंक भेज देगा।  हेमंत का दावा है की इस ऐप को बनाय हुए उसे एक साल हो गया है लेकिन इसका सही इस्तेमाल लोगो ने करीब दो महीनो से शुरू किया है और कई लोगो ने इसका इस्तेमाल करके अपने आप को सेफ भी किया है। वहीँ अब वह पुलिस प्रशासन से मिलकर इस ऐप को और भी पुख्ता बनाएंगे ताकि इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित फील कर सके।  

No comments :

Leave a Reply