//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने 2 ऐसे वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो महंगे कपड़े, जूते का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. आरोपी यान नफीस पुत्र अब्दुल समद निवासी सेखान मोहल्ला गांव रबूपुरा थाना रबूपुरा जिला गौतम बुध नगर यूपी।
2. वसीम निवासी विलोचन मोहल्ला गांव रबूपुरा थाना रबूपुरा जिला गौतम बुध नगर यूपी।
प्रभारी क्राइम ब्रांच एसआई लाजपत ने
बताया कि आरोपी नफीस को दिनांक 12 .09.19 को सूचना के आधार पर चोरी की मोटरसाइकिल सहित जाट चौक बल्लभगढ़ बाईपास रोड से गिरफ्तार करके पेस अदालत कर 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया तथा दूसरे आरोपी वसीम को दिनांक 14.09.19 को गांव रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपीयान नशे के आदी है जो अपने नशे के पैसे की पूर्ति के लिए तथा महंगे कपड़े जूते वगैरह का शौक पूरा करने के लिए पार्क मकान व माल के बाहर खड़ी हुई मोटरसाइकिल को चोर चाबी की सहायता से लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते थे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 10 मोटरसाइकिल, 1 इको कार, और एक स्कूटी बरामद की गई है,,,, आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया हैं।
No comments :