//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने गाड़ी में से इंजेक्टर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
1 दीपक @ सिक्का पुत्र राजेश कुमार निवासी नियर डी, ए, वी, सकूल आरय नगर थाना शहर बललबगढ जिला फरीदाबाद।
2. किरशन पुत्र मनबीर निवासी म, न, 509 गली न-2 आदर्श नगर बललबगढ फरीदाबाद।
3. तरूण पुत्र सुरेश शरमा निवासी कमल पार्षद वाली गली सुभाष कालोनी बललबगढ फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को दिनांक 12 सितंबर 2019 को हुड्डा मार्केट सेक्टर 3 से शाम के करीब 7:30 बजे गिरफ्तार किया गया था।
आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 20 वारदात उन्होंने अंजाम दी हुई है। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि उपरोक्त आरोपी रात के समय सुनसान जगह पर अकेले खडी गाडियों को निसाना बनाते थे वा टोयोटा कमपनी की गाडियो के केवल ईनजैकटर ही चोरी करते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी बीपीटीपी एरिया में किराए के मकान में रहते हैं इंजेक्टर चोरी करके कमरे पर रखते थे। आरोपी मिस्त्री का काम भी जानते हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपीयों से 51 इंजेक्टर, 1 बैटरी, 1 ईसीएम, 2000 रुपए एवं मौका पर गाड़ी खोलने की पूरी किट बरामद की जा चुकी है! आरोपी मिस्त्री का काम जानते हैं एक इंजेक्टर की कीमत 45 से 50 ह्जार रुपये है।
No comments :