HEADLINES


More

राष्ट्रीय लोक अदालत में 4 हजार 166 केसों का फैसला लोगों की आपसी सहमति से किया गया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 14 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला सैशन जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री दीपक गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार को  न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती मोना सिंह की देखरेख में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में  कुल 4 हजार 166 केस रखे गए ।इन सभी केसों  का फैसला लोगों की आपसी सहमति से  किया गया । उन्होंने आगे बताया कि इन केसों में  एक हजार 999  एक्सीडेंट कंपनसेशन दिलवाया गया इन पर 48 लाख 8 हज़ार रुपये की नकद धन राशि  का जुर्माना और  94 लाख रुपये की नकद धनराशि का मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिये गए ।उन्होंने आगे केसों का ब्यौरा देते हुए बताया कि  फैमिली डिस्प्यूट के  6, मोटर एक्सीडेंट 9, बैंक रिकवरी 891, दीवानी 14 और फौजदारी 210 तथा  बिजली संबंधित 671 केसों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया है ।उन्होंने बताया कि  लेबर लॉ संबंधित 9, चेक बाउंस के 7 अन्य 182 केसों का निपटारा भी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया ।
 चीफ ज्युडिशल मजिस्ट्रेट मोना सिंह ने  बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक बाउंस, वैवाहिक झगड़े तथा सिविल वक्रिमिनल मामलों का निपटारा आपसी समझौते से किया गया।  उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत  में व्यक्तियो द्वारा अपने  केस को मजिस्ट्रेट के सामने दरखास्त लगाकर लोक अदालत में लगवाए थे।उन्होंने बताया कि लोक अदालत के फैसलों का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इसके फैसलों की  कहीं  अपील नहीं होती। जिससे आपसी भाईचारा बना रहता है और  समय की बचत व पैसे की बचत होती है।
 उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में  शनिवार को अतिरिक्त न्यायिक जज श्री सरताज बसवाना की अदालत में सभी फैमिली मैटर, अतिरिक्त जिला न्यायिक जज राजेश गर्ग की अदालत में सभी एमए सीटी के केस, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम एडीशनल डिस्टिक जज लेबर श्री राजकुमार यादव  की अदालत में इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल लेबर कोर्ट से संबंधित मामले लगाए गए थे । उन्होंने आगे बताया कि सीजीएम श्री संदीप कुमार,जीएमआईसी राकेश कादियान, जीएम आईसी कुमारी तारानुमखान, जीएम आईसी मोहम्मद सागीर खान  की अदालतों में सभी सिविल केस व क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसों का निपटारा किया गया । जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास श्री सुमित कालोन की अदालत में मोटर व्हीकल केस तथा लोक अदालत के चेयरमैन श्री एस के गोयल की अदालत में सभी प्रकार के केशों का निपटारा किया गया ।

No comments :

Leave a Reply