//# Adsense Code Here #//
लॉयस क्लब फरीदाबाद डेफोडिल के तत्वाधान में संत सूरदास पार्क, सेक्टर 8 फरीदाबाद स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को प्रभावशाली तरीके से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गंगाशंकर मिश्र, सह प्रांत संपर्क प्रमुख आरएसएस, हरियाणा एवं श्री वासदेव अरोड़ा, अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ट फरीदाबाद भाजपा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डेफोडिल क्लब के प्रवक्ता समाजसेवी श्री आरडी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ समस्त समाज का आव्हान किया कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का एक भाग बनाऐं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गंगाशंकर मिश्र में अपने संदेश में कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान देश के विकास हेतु अनिवार्य और इसमें सभी की भागेदारी होनी चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा कि जल संचय, पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता आज के समय के महत्वपूर्ण पहलू हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वासुदेव अरोड़ा ने हरियाणा सरकार के तलाबों को जिर्णोद्वार हेतु प्रयासों को महत्तवपूर्ण बताते हुऐ डेफोडिल क्लब के प्रयासों की सराहना की। एनके गर्ग अध्यक्ष कनफैर्डेशन ऑफ ऑल सेक्टरस ने अपने सम्बोधन में संत सूरदास पार्क के रखरखाव में डेफोडिल क्लब के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। समाजसेविका श्रीमती रेखा शर्मा अध्यक्षा चेतना वैलफेयर सोसाइटी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सफाई का अभियान घर से ही शुरू होता है अत: बच्चों को स्वच्छता के बारे में यथाउचित जागरूक करें। डेफोडिल क्लब के प्रधान सुरेश शर्मा, सचिव अनिल खुराना, कोषाध्यक्ष, इश दूरेजा, दाऊजी सिंह व रितिक शर्मा ने अतिथियों का माला द्वारा अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगाशरण मिश्र, वासदेव अरोड़ा, एनके गर्ग, सुरेश शर्मा, दाऊजी सिंह, अनिल खुराना, ईश दूरेजा, एनके गर्ग, वाईपी भल्ला, जगदीश वर्मा, आरएस मलिक, अमर सिंह, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा, लता शर्मा, जीआर बिजलवान, डॉ. कश्यप, बीएम शर्मा, सुरेश कटारिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पार्क में सैर कर रहे सभी लोगों ने डेफोडिल क्लब ने पार्क में स्वच्छता के प्रति निरन्तर प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। क्लब के प्रधान सुरेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अतिथियों एवं कार्यक्रतों के सहयोग का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि डेफोडिल क्लब पर्यावरण संरक्षण हेतु गम्भीरतापूर्वक निरन्तर प्रयासरत है।

No comments :