//# Adsense Code Here #//
केंद्रीय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के
उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आज विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर
पर इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र द्वारा विकसित आईओसी डीबीटी
लांजाटैक पायलट प्लांट का उद्ïघाटन किया तथा बायोमिथेनेशन प्लांट का
शिलान्यास किया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह, लां
जाटेक की
सीईओ डा.जेनिफर होल्मग्रैन, आईओसी के निदेशक डा. एसएसवी रामाकुमार भी
उपस्थित थे।
केंद्रीय
ने कहा कि आईओसी-डीबीटी-लांजाटेक पायलट प्लांट से कार्बन डायआक्साइड को
लिपिड में बदलने का कार्य होगा। तीसरी पीढ़ी के इस जैव इंधन तकनीक का विकास
इंडियन ऑयल आरएंडडी केंद्र में उच्च जैव ऊर्जा तकनीक के लिए किया गया।
इससे कार्बन डायऑक्साइड को
एसेटिक में बदलने के लिए लांजा-टेक यूएसए की एनारोबिक गैस किण्वयन तकनीक
जाएगी तथा दूसरा ओमेगा-3 फैटी एसिड सहित एसेटिक एसिड को लिपिड (एल्गल ऑयल)
में बदलने के लिए इंडियन ऑयल आरएंडडी एरोबिक किण्वन तकनीक है। इसी प्रकार 5
मीट्रिक टन प्रतिदिन उत्पादन करने वाले बायोमेथेनेशन प्लांट से अपशिष्टों
को कीमती इंधन में बदला जाएगा। इस तकनीक के द्वारा जैविक अपशिष्टों (नगर
निगम ठोस अपशिष्ट) को ऊर्जा में बदला जाएगा।
No comments :