HEADLINES


More

एडमिशन न मिलने से परेशान छात्रायें बैठी कॉलेज के सामने भूख हड़ताल पर

Posted by : pramod goyal on : Saturday 11 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
पीजी और यूजी में एडमिशन न मिलने से परेशान विद्यार्थियों ने फरीदाबाद में नेहरू कालेज के सामने भूख हडताल शुरू कर दी है, छात्र संगठन युवा आगाज के बैनर तले 5 छात्र छात्रायें क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गये हैं, विद्यार्थियों की मांग है कि 20 प्रतिशत सीटें बढाई जायें, ताकि सभी विद्यार्थियों को एडमिशन मिल सके। जिसको लेकर विद्यार्थियों ने कालेज के गेट पर बरसात में भीगते हुए प्रदर्शन किया। सरकार बेटी पढाओ की दुहाई देती है मगर साहब बेटियां तो तब पढेंगी जब आप उन्हें कालेज में एडमिशन दोगे,, जी हां ऐसा ही कुछ फरीदाबाद में देखने को मिल रहा है जिन बेटियों को कालेज के अंदर होना चाहिये वो बेटिया एडमिशन के लिये बाहर गेट पर भूख हडताल कर रही है और अपने एडमिशन के लिये 20 प्रतिशत सीटें बढाने की मांग  कर रही हैं। छात्रों के एडमिशन के लिए संघर्ष कर रहे युवा आगाज संगठन ने नेहरु कॉलेज के मेन गेट के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल शुरु कर दी है जिसमें छात्र और छात्रायें दोनों ही भूख हडताल पर बैठे हैं।
दरअसल युवा आगाज पिछले महीने से ही नेहरु कॉलेज में 20 प्रतिशत सीट बढवाने के लिए संघर्ष कर रहा है इसके लिए युवा आगाज ने उद्योगमंत्री विपुल गोयल, नेहरु कॉलेज की प्रिंसिपल प्रीता कौशिक, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री और जिला उपायुक्त सहित सभी को सीट बढवाने के लिए ज्ञापन सोंप दिया है। जिस पर सभी का ये कहना था की जल्दी ही सीटें बढ़ जायेंगी। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी सीट नहीं बढ़ी हैं जिस वजह से मजबूर होकर बरसात में भी 5 विद्यार्थियों को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है।

No comments :

Leave a Reply