//# Adsense Code Here #//
तिरुवनंतपुरम: भारतीय
वायु सेना(आईएएफ) ने केरल के बारिश प्रभावित इलाके में राहत व बचाव
अभियान के लिए पांच एन-32 परिवहन विमान, दो एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर और एक
उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) तैनात किया है. आईएएफ के एक प्रवक्ता ने
कहा, "पांच एन-32 परिवहन विमानों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) की
टीम व उनके सामानों को अरक्कोनम से कालीकट ले जाने के लिए तैनात किया गया
है." प्रवक्ता ने कहा, "एनडीआरएफ की दो टीम को विजयवाड़ा और आर्मी इंजीनियर
ग्रुप की दो टीम को बेंगलुरू व हैदराबाद से कालीकट भेजा गया है. "उन्होंने
कहा कि एमआई-17 वी5 को राहत सामग्रियों के वितरण के लिए तैनात किया गया
है. प्रवक्ता ने कहा, "आईएएफ स्थिति के सामान्य होने तक सहायता करना जारी
रखेगा."
No comments :