//# Adsense Code Here #//
दिल्ली रेसकोर्स परिसर से पांच फीट लंबा एक कोबरा सांप बचाया गया जबकि एक अन्य सांप को बवाना के डीएसआईआईडीसी इलाके में एक कारखाने के बेसमेंट से बचाया गया. यह जानकारी वन्यजीव संरक्षण एनजीओ ने आज दी. वन्यजीव एसओएस विशेष परियोजना के प्रबंधक वसीम अकरम ने कहा कि दोनों सांपों को इस समय निगरानी में रखा गया है और पशु चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ घोषित किये जाने के बाद उन्हें प्राकृतिक स्थल पर छोड़ दिया जाएगा.
No comments :