//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिला अदालत परिसर में एक बार फिर पोस्टर चिपकाये गए हैं,
पोस्टर में लिखा गया है कि हे न्याय की देवी, कब खुलेगी आपकी आँखों पर से
पट्टी,, एक तरफ मशहूर एक्टर सलमान खान को कोर्ट के आर्डर की कापी न मिलने
के चलते बेल दे दी जाती है तो वहीं फरीदाबाद में बिन आर्डर की कापी मिले ही
जेल भेज दिया गया है। ये पोस्टर बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक
सुधार संघार समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने चिपकाये हैं।
बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघार समिति के अध्यक्ष
एडवोकेट एल एन पाराशर ने एक बार फिर फरीदाबाद जिला अदालत की न्यायिक
प्रक्रिया पर सबाल उठाते हुए कोर्ट परिसर में पोस्टर चिपका दिये हैं। इन
पोस्टरों पर फरीदाबाद कोर्ट के कुछ जजों पर आरोप लगाये गये हैं, तो वहीं
कहा गया है कि गुनहगार बरी हो रहे हैं, बेगुनाहों को सजा मिल रही है। न्याय
के मंदिर में गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।
उदाहरण देते हुए
पराशर ने बताया कि एक ही धारा ‘304 बी’ के मामले को 302 में कन्वर्ट करके,
एक ही कोर्ट ने एक आरोपी के खिलाफ गवाही होने पर बरी कर दिया जबकि एक अन्य
केस में उसी धारा में पीड़ित पक्ष ने आरोपी के पक्ष में गवाही दिया तो भी
आरोपी को उम्र कैद की सजा सुना दी गई है। एक तरफ मशहूर एक्टर सलमान खान को
कोर्ट के आर्डर की कापी न मिलने के चलते बेल दे दी जाती है तो वहीं
फरीदाबाद में बिन आर्डर की कापी मिले ही जेल भेज दिया गया है। अब तक आरोपी
को आर्डर की कॉपी नहीं मिली है, जज ने ड्राफ्ट पर ही हस्ताक्षर करवा लिए
हैं।
No comments :