HEADLINES


More

अलग हाईकोर्ट को लेकर फिर कवायद, सीएम ने केंद्रीय कानून मंत्री को लिखा पत्र

Posted by : pramod goyal on : Monday 27 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़. हरियाणा के अलग हाईकोर्ट को लेकर सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय कानून मंत्री को पत्र लिखा है। मांग की गई है कि जिस तरह से हरियाणा व पंजाब का विधानसभा भवन एक ही है और उसमें दोनों राज्यों की विधानसभा अलग-अलग हैं, ठीक उसी तर्ज पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के भवन को दो हिस्सों में बांटकर अलग हाईकोर्ट का निर्माण हो सकता है। हरियाणा में पिछले कई सालों से यह मुद्दा रहा है कि हरियाणा की अलग से राजधानी होनी चाहिए, लेकिन अभी तक हरियाणा को अलग से राजधानी नहीं मिली है। इससे पहले भी अलग हाईकोर्ट को लेकर चर्चा हुई थी। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ने इसमें काफी रुचि दिखाई थी। इसके बाद हरियाणा सरकार ने दक्षिण हरियाणा में भी अलग से हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने के प्रयास किए, ये भी सिरे नहीं चढ़ पाए। अब नए सिरे से फिर प्रयास सीएम मनोहर लाल ने शुरू किए हैं। 

No comments :

Leave a Reply