//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की पुलिस टीम ने दो ऐसे
शातिर जालसाजों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो बिना अनुमति
के फरीदाबाद संजय कॉलोनी में अधिक पैसों से लोगों को आधार कार्ड बना कर दे
रहे थे पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों आरोपी पटना बिहार के रहने वाले
हैं जिसमें एक आरोपी आधार कार्ड की मेन ब्रांच पटना के दफ्तर में काम करता
था जहां से उसने लैपटॉप चुराया और फरीदाबाद में 200 से ₹400 वसूल कर आधार
कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर
जेल भेज दिया है ।।
भारत सरकार जहां एक तरफ देश के सभी नागरिकों के बैंक खाते गैस कनेक्शन
फोन कनेक्शन और सभी सरकारी कामकाज आधार कार्ड से लिंक करने में जुटी हुई है
वहीं दूसरी ओर कुछ शातिर जालसाज अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने का धंधा किए
हुए हैं इसका खुलासा फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 पुलिस टीम ने किया
है पुलिस के गिरफ्त में नजर आ रहे हैं यह दोनों आरोपी दीपक और विकास हैं जो
मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं जिन्हें पुलिस ने फरीदाबाद की संजय
कॉलोनी से बिना अनुमति आधार कार्ड बनाते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस ने
खुलासा किया है कि एक आरोपी आधार कार्ड की मेन ब्रांच पटना के कार्यालय में
काम करता था जहां से वह एक लैपटॉप चुरा कर ले आया और फरीदाबाद में अवैध
रूप से मोटी रकम वसूलते हुए आधार कार्ड बनाने का और कमियां ठीक करने का
धंधा शुरू कर दिया ।। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों आधार कार्ड
बनाने की सिस्टम के साथ गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड पर लेने के बाद आप
जेल भेज दिया गया है ।।
No comments :