//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में ऑनरकिलिंग की घटना सामने आने से इलाके में
फैली सनसनी। घटना फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके की है ,गौरतलब है की
फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके रहने वाले एक दलित युवक ने पड़ोस की ही रहने
वाली एक मुस्लिम लड़की से एक साल पहले लव मैरिज कर ली थी जिसके बाद उन्होंने
अपनी शादी को राजस्थान में जाकर रजिस्टर्ड भी करवा लिया था। लेकिन लड़की के
परिजनों को उनका यह प्रेम विवाह कत्तई कबुल नहीं था। मृतक संजय के
परिजनों का आरोप है की लड़की का भाई सलीम संजय को 16 अगस्त के दिन घर से
बुला कर ले गया था और उसकी हत्या कर दी। आज संजय का छठे दिन शव मिलने के
बाद गुस्साए परिजनों ने फरीदाबाद के तीन नंबर चौक जाम कर आरोपियों के
खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
दिखाई
दे रही यह तस्वीर दलित युवक मृतक संजय की है जिसने एक मुस्लिम लड़की से
प्रेम विवाह कर ताउम्र उसके साथ जिंदगी बिताने के सपने संजोए थे लेकिन धर्म
और जाती के ठेकेदारों को उनका यह प्रेम विवाह नागँवार गुजरा। मृतक संजय
के परिजनों का आरोप है की खुद लड़की के भाई सलीम संजय को 16 अगस्त को घर से
बुला कर ले गया लेकिन तबसे संजय घर वापस नहीं लौटा। मृतक संजय के परिजनों
के मुताबिक़ संजय ने पड़ोस में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से एक साल पहले घर
से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था और राजस्थान में दोनों ने कोर्ट मैरिज
भी कर ली थी लेकिन लड़की के परिजनों ने दबाव बना कर दोनों का तलाक करा दिया
तबसे संजय फरीदाबाद से बाहर रह रहा था लेकिन लड़की के बाप ने फजलू ने संजय
को फोन कर बुलाया था संजय 15 अगस्त को अपने घर पहुंचा था और 16 अगस्त को
लड़की का भाई सलीम संजय को घर से बुला कर ले गया था लेकिन संजय उसी दिन से
घर वापस नहीं लौटा। जिसकी शिकायत उन्होंने 3 नंबर पुलिस चौकी में की लेकिन
पुलिस ने कोई कारवाही नहीं की और आज छठे दिन संजय का शव जंगलो में मिला
है।
No comments :