//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद
। आज 6 अगस्त
को छात्रहितों को
ध्यान में रखते
हुए एनएसयूआई फरीदाबाद
ने हरियाणा के
प्रदेश सचिव कृष्ण
अत्री के नेतृत्व
में अनिश्चितकालीन धरना
प्रदर्शन शुरू कर
दिया। यह धरना
प्रतिदिन 24 घंटे यानी
दिन रात चलेगा।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित
करते हुए एनएसयूआई
हरियाणा के प्रदेश
सचिव ने कहा
कि फरीदाबाद ही
नही बल्कि पूरे
हरियाणा में छात्र-छात्राएं दाखिले को
लेकर लगातार शांतिपूर्ण
ढंग से प्रदर्शन
कर रहे थे
लेकिन अभी तक
खट्टर सरकार और
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यूजी,
पीजी कक्षाओ में
20 प्रतिशत सीट नही
बढ़ाई है। उन्होंने
कहा कि इसके
साथ ही हम
पिछले काफी समय
से रीजनल सेंटर
एवं छात्र संघ
चुनाव के लिए
प्रदर्शन कर रहे
थे लेकिन वो
मांग भी अभी
तक पूरी नही
हो पाई है।
अत्री ने कहा
कि यही कारण
है कि अब
छात्रों ने परेशान
होकर एनएसयूआई के
तत्वाधान में शांतिपूर्ण
ढंग से धरना
प्रदर्शन करने का
निर्णय लिया है
।
No comments :