HEADLINES


More

बेलगाम दौडते ऑटो से बढ रहा है क्राईम, ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त

Posted by : pramod goyal on : Monday 6 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में डग्गेमार ऑटो चालकों का जमकर बोलबाला है, हजारों की संख्यां में ऑटो बेलगाम दौडते हुए नजर आते हैं जिन्होंने कई बार हादसों को जन्म दिया है तो जाम की स्थिति हमेशा ही बनी रहती है, इसके लिये ट्रैफिक पुलिस ने सभी ऑटो चालकों के कागजात लेकर ऑटो पर यूनिक नम्बर चिपका दिया है ताकि क्राईम के बाद ऑटो का पता लगाया जा सके, वहीं पुलिस ने
ऑटो चलाने वाले नबालिग बच्चों और उनके मालिकों के खिलाफ भी शिकंजा कस दिया है, सुरक्षा की दृष्टि से ऑटो चालकों के चालान काटकर उन्हें जब्त भी किया जा रहा है।  सडकों पर बढती ऑटो की संख्यां शहर के लिये मुसीबत बनती जा रही है, शहरवासियों को कभी जाम की परेशानी का सामना करना पडता है तो कभी किसी हादसे का। हाल ही में एक रिपोर्ट में पता लगा है कि आटो अब क्राईम का एक पार्ट भी बनते जा रहे हैं, जिसके लिये ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है, ऑटो चालकों के सभी कागजात जमा करने के बाद ऑटो पर यूनिक नम्बर चिपकाये जा रहे हैं ताकि किसी क्राईम जैसी स्थिति में ऑटो को ट्रैस किया जा सके। वहीं शहर में इन दिनों ऑटो चलाने वाले नबालिग बच्चे देख जा रहे हैं जिनपर सख्ती करते हुए ट्रैफि पुलिस ऑटो का चालान काट रही है और मालिक के नाम से कार्यवाही भी की जा रही है ताकि आगे से कोई ऑटो मालिक बच्चों को ऑटो चलाने के लिये न दे।

No comments :

Leave a Reply