HEADLINES


More

गेम्स फाऊडेंशन के खिलाडियो का हुआ चयन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 27 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। एस.के.सैल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल व गेम्स फाऊडेंशन के 8 खिलाडिय़ों  समयपुर बल्लभगढ स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन के चलते एसजीएफआई स्टेट चैम्पियनशिप 2018-19 में शामिल किया गया है। यह जानकारी देते हुए कोच सुरेन्द्र खौडीवाल ने बताया कि जिन बच्चो को चुना गया है उनमें शिवम 35-14, कृणाल चौधरी 54-17, कोमल 44-19, आकाश 55-19, लक्ष्य 65-19 में है। उन्होंने बताया कि इन सभी खिलाडियों को एस.के.सैल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल व गेम्स फाऊडेंशन  के तहत टे्रनिंग दी गयी और इसी कारण उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चयनित किये गये है।
    सुरेन्द्र खौडीवाल ने बताया कि इन सभी बच्चो का ट्रायल 27 को लडको का और 25 को लडकियों का हुआ था और तभी इन खिलाडियों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि यह सभी खिलाडी बेहतर प्रदर्शन करके फरीदाबाद सहित हरियाणा का नाम रोशन करेंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी एस.के.सैल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल व गेम्स फाऊडेंशन  से टे्रनिंग लेने वाले कई बच्चो द्वारा प्रदेश व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में  मैडल प्राप्त कर चुके है ओर सभी खिलाडी बहुत ही मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचे है।

No comments :

Leave a Reply