//# Adsense Code Here #//
बल्लगढ में सिटी थाने से कुछ ही दूरी पर एक कपडों के शोरूम पर कुछ
युवको ने धमकी देने बाद हमला कर दिया, युवकों ने रंजिस के चलते शोरूम मालिक
की न सिर्फ पिटाई की बल्कि दुकान में भी तोडफोड करके युवक फरार हो गये।
मुंह पर छिपाकर भागते हुए बदमाश युवकों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद
हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह वही शोरूम है जो बल्लगढ शहर में सिटी थाने से
कुछ ही दूरी पर है,, जहां कुछ बदमाश युवकों ने हमला कर दिया और पूरे शोरूम
में जमकर तोडफोड की, तोडफोड की तस्वीरें आप अपने टीवी स्क्रीन पर देख सकते
हैं।
पीडित अमित की माने तो वही कपडों की दुकान का मालिक है,
कुछ युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी, जिसपर उन युवकों ने उसे धमकी दी
थी कि वह उसकी दुकान नहीं चलने देंगे,, इसी रंजिस के चलते युवकों ने उनकी
दुकान पर हमला कर दिया, पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर दुकान में जमकर
तोडफोड की, हजारों का नुक्सान करने के बाद युवक फरार हो गये। जिनके भागने
की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
No comments :