HEADLINES


More

फरीदाबाद संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 8 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन ओपन थिएटर सेक्टर 12 में किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणवी नृत्य को देश-विदेश विदेश में प्रसिद्ध करने वाले नरेंद्र भारद्वाज( मोंटी शर्मा) ने किया इस कार्यक्रम से में हरियाणा के कई जिलों से आए कलाकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम का आरंभ फरीदाबाद की डांसिंग स्टार आन पराशर के हरियाणवी नृत्य 'छोरा मैं हरियाणे का ' से हुई । आन पराशर के इस नृत्य ने सभी श्रोताओं की खूब तालियां वह वाहवाही बटोरी । आन पराशर ने अपने ए पी जे स्कूल में भी यही हरियाणवी नृत्य कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । ज्ञात रहे आन पराशर ने अभी हाल ही में दहेज जैसी कुरीति पर वार करती एक शॉर्ट फिल्म दुल्हन की आवाज की है जो अभी हाल ही में रिलीज हुई है इसके अतिरिक्त आन पराशर की एक हिंदी फीचर फिल्म दुर्गा द रिटर्न सिनेमाघरों में जल्दी ही प्रदर्शित होगी इस फिल्म में  कई बॉलीवुड कलाकारों जैसे हेमंत बिरजे (टार्जन फेम) शहजाद खान (बॉलीवुड स्टार स्वर्गीय अजीत जी के पुत्र) मनोज बक्शी ( Bajrangi भाईजान फेम )के साथ अभिनय कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है । दोनों फिल्मों का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रिजवान डेनियल जी हैं । आन ने फरीदाबाद व दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्टेजों पर अपनी डांस  परफॉर्मेंस भी दर्जनों बार दी है। इससे पहले आन पराशर HomeShop18 जैसे नेटवर्क पर कई विज्ञापन भी कर चुकी है।

No comments :

Leave a Reply