HEADLINES


More

कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर के्रशर मालिकों को दिए दिशा-निर्देश

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 4 August 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 4 अगस्त। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अकिल मोहम्मद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आज एसीपी मुख्यालय देवेन्द्र यादव एवं एसीपी एनआईटी जय प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में पाली, धौज, एनआईटी जोन में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और कांवड़ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए क्रेशर जोन मालिकों एवं ट्रक मालिकों की एक मीटिंग बुलाई गई। जिसमें पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना, विजय छावड़ा, दीपक आहूजा, राकेश ग्रोवर, रघबर प्रधान, खडग़ सिंह, अशोक त्यागी, सत्ते पहलवान आदि ने शिरकत की। इनके अलावा इस मीटिंग में थाना धौज के प्रभारी सुभाष एवं पाली चौकी इंचार्ज अशोक कुमार भी विशेष रूप से मौजूद थे। मीटिंग में एसीपी देवेन्द्र यादव एवं जय प्रकाश भारद्वाज ने क्रेशर जोन मालिकों को निर्देश दिए कि वे ट्रकों को रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक ही चलाएं, ताकि कांवडिय़ो को किसी प्रकार की असुविधा न हो। क्रेशर जोन प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वो जोन की तरफ से उनको भरोसा दिलाते हैं कि किसी भी प्रकार के ट्रक नो एंट्री में नहीं चलेंगे। केवल रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक ही ट्रक चलाए जाएंगे और दिन में वो अपने ट्रकों को खड़ा रखेंगे। इसके अलावा भड़ाना ने कहा कि 8 एवं 9 अगस्त को वो अपनी गाडिय़ां पूरी तरह से बंद रखेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांवडिय़ो की मदद के लिए वो पूरी तरह से सहयोग अदा करेंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की, जिस प्रकार से जिले में कांवडिय़ों सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पर अतिरिक्त जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेवी व्हीकल्स के सडक़ों पर न चलने के कारण जाम भी नहीं लगेगा और कांवडिय़ों को असुविधा नहीं होगी।

No comments :

Leave a Reply