//# Adsense Code Here #//
शर्त लगाकर तैराकी के लिए यमुना नदी में कूदे देशराज उर्फ राहुल का शव पुलिस ने कड़ी मेहनत करके यमुना नदी से बाहर निकाल लिया है ।
फरीदाबाद के पुलिस पीआरओ सुबह सिंह ने बताया कि पैगाम क्षेत्र के एसीपी अमन यादव s h o कुलदीप सिंह की टीम ने कड़ी मेहनत करके खुद राहुल को खोजते हुए गुरुवारी गांव के समीप बरामद किया हालांकि जब तक पुलिस प्रशासन उसे ढूंढ
ता हुआ है उसके पास पहुंचा तब तक उसकी जान जा चुकी थी पुलिस ने शव को पलवल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है वही पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यमुना उफान पर है और जब तक जल स्तर ठीक ना हो जाए तब तक कोई भी इस तरीके के खतरे मोल ना लें राहुल गांव मोहना का रहने वाला था और अपने दोस्त के साथ सर्च के लिए जमुना में छलांग लगाई थी उसका दूसरा साथी कृष्ण थोड़ी ही देर में निकल आया था जबकि राहुल पानी की लहरों में बह कर दूर चला गया था।
No comments :