HEADLINES


More

गर्भवती कुतिया की डंडों से पीट-पीटकर हत्या मामले में पीपल फॉर एनिमल संस्था ने लिया संज्ञान

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 9 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
दो दिन पहले बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक के पास दो लोगों ने एक सोची समझी साजिश के चलते एक गर्भवती कुतिया की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। इस मामले में पीपल फॉर एनिमल संस्था ने संज्ञान लिया है और संस्था की फरीदाबाद अध्यक्ष प्रीति दुबे ने सिटी थाने में लिखित रुप से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये शिकायत दी है। 
 बता दें कि दो दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में दो हैवानों की हैवानियत भरी करतूत सामने आई थी, जिसमें एक युवक हाथों में लाठी लेकर मं
दिर के साथ खडा होकर गर्भवती कुतिया के गली में आने का ईतजार कर रहा है, और जैसे ही कुतिया गली में आती है उसी वक्त युवक लाठी लेकर कुतिया पर टूट पडता है और जोरदार प्रहार करके कुतिया को जान से मार देता है, उसके बाद दूसरा साथी उस म्रतक कुतिया के शव को घसीटता हुआ लेकर जाता हुआ दिखाई देता है। इस पूरे मामले में एक दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी थी, मगर पुलिस ने घटना के सम्बंध में मामला दर्ज नहीं किया है। 
जिसपर अब पीपल फॉर एनिमल संस्था की फरीदाबाद अध्यक्ष प्रीति दुबे ने संज्ञान लिया है और सिटी थाना बल्लभगढ जाकर लिखित रुप आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की शिकायत दी है, साथ ही प्रीति दुबे ने कहा है कि अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो वह अपने हाई कमान यानि कि मेनिका गांधी को सूचना देंगी । हलांकि उन्होंने इस मामले में अभी तक पुलिस आयुक्त और डीसीपी को भी मेल कर दिया है।

No comments :

Leave a Reply