//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद शहर से कांवड लेने गया शिवभक्तों का जत्था अब वापिस लौटने लगा है, हरिद्धार से कांवड लेकर पहुंचे एनआईटी दो नम्बर प्राचीन शिव मंदिर में भोले के भक्तों ने बम बम भोले का जयघोष करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषे
क किया। इस दौरान शिवालय मंदिर में खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया।
बम बम भोले के जयघोष के गूंजता हुआ दिखाई दे रहा ये मंदिर फरीदाबाद एनआईटी दो नम्बर का प्रचान शिव मंदिर है जिसे शिवालय के नाम से लोग मानते हैं, ये भीड भोले बाबा के उन भक्तों की है जो कोषों दूर हरिद्धार से कांवड लेकर पहुंचे हैं और मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं। शिवालय मंदिर में कांवड लेकर पहुंचे शिवभक्त राजू भाटिया ने बताया कि वह हरिद्धार से पैदल ही कांवड लेकर आये हैं और आज शिवालय मंदिर में आकर शिवलिंग पर जल चढाया है।
No comments :