HEADLINES


More

महिला उद्यमियों का सम्मेलन हुआ आयोजित, 40 महिलाओं ने दिखाये अपने अपने प्रोडक्ट

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 9 August 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
 फरीदाबाद के एक निजी होटल में लघु उद्योग भारतीय महिला उद्यमियों का सम्मेलन आयोजित किया गया, इस सम्मेलन का उदघाटन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द लेले ने किया। सम्मेलन में लगभग 40 महिलाओं ने अपने अपने उद्योगो में बनने वाले प्रोडक्टो की प्रदर्शनी लगायी, जिनमें मुख्य रूप से करनाल, रेवाडी, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
 हरियाणा प्रदेश की संयोजक रेनू भाटिया के नेतृत्व में फरीदाबाद स्थित होटल में लघु उद्योग भारतीय महिला उद्यमियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में लगभग 40 महिलाओं ने अपने अपने उद्योगो में बनने वाले प्रोडक्टो की प्रदर्शनी लगायी, जिनमें मुख्य रूप से करनाल, रेवाडी, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
सम्मेलन में लगभग 40 महिलायें अपने अपने प्रोडक्टों को लेकर फरीदाबाद पहुंची। इस मौके पर महिलाओं को काम के दौरान सुरक्षा एवं कानूनी जानकारी दी गई। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द लेले ने कहा कि महिलाएं अपने आपको मजबूत बनाये और हर समस्या का समाधान स्वयं करे ताकि सामने वाला उन्हें कमजोर ना समझे उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा व अपराध से बचने के उपाय भी बताये।

No comments :

Leave a Reply