//# Adsense Code Here #//
पौधे लगाकर रिकार्ड बनाने वाले केबिनेट
मंत्री विपुल गोयल के गृहक्षेत्र फरीदाबाद के गांव छायंसा में राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से छुट्टी के दिन बिना किसी सरकारी अनुमित के
गांव की पंचायत के मैंम्बरों ने 4 बडे वृक्ष कटवा दिये, पेडों के कटते ही
पूरा सरकारी स्कूल उजडा हुआ नजर आ रहा है, जिसपर स्कूल के प्रिसीपल ने
वीडीपीओ को शि
कायत दी है, जिसपर वीडीपीओ ने साफ किया है कि उन्होंने गांव के किसी मैम्बरक को पेड काटने की अनुमति नहीं है, सभी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
कायत दी है, जिसपर वीडीपीओ ने साफ किया है कि उन्होंने गांव के किसी मैम्बरक को पेड काटने की अनुमति नहीं है, सभी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
एक तरफ सरकार अधिक से
अधिक पौधे लगाकर उनकी बेटों की तरह परवरिश करने के लिये दुहाई दे रही है और
दूसरी ओर फरीदाबाद के गांव छायंसा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से
छुट्टी के दिन बिना किसी सरकारी अनुमित के गांव की पंचायत के मैंम्बरों ने
4 ऐसे बडे वृक्षों को कटवा दिया है जिन्हें स्कूल द्वारा पाल पोसकर बडा
किया गया था। पेडों के कटने से पूरा सरकारी स्कूल उजडा - उजडा नजर आ रहा
है। ये है वो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय जिसमें बर्षो से 4 वृक्ष बच्चों को छांव और शुद्ध हवा दे रहे थे
मगर अब गांव के ही दो पंचायत मैम्बरों की नासमझी के चलते न तो छांव बची है
और न ही शुद्ध हवा। कटे हुए पडे हुए ये वो ही पेड है जिन्हें पंचों ने बिना
किसी अनुमति से काट दिया गया है।
No comments :