//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 26 जुलाई। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा द्वारा आज कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। सैक्टर 12 स्थित टाऊन पार्क में इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तिरंगा झण्डा लगाकर का
रगिल युद्ध के शहीदों को सलामी दी गई और उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने वीर शहीदों की गाथा सुनाते हुए कहा कि अगर ये सीमा के प्रहरी ना हो, तो हम खुली हवा में चैन की सांस भी नहीं ले सकते। हमें इनका तहेदिल से शुक्रिया करना चाहिए जिनकी बदौलत हम सुरक्षित हैं तथा एक आरामदायक जीवनशैली जी रहे हैं। बबली ने कहा कि हम सेल्यूट करते हैं उन शहीद परिवारों को, जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को सेना में भेजकर देश का गौरव बढ़ाया। सभा में उपस्थित पं ललित आजाद पं मोहित पं धीरज पं बंटी पं राजीव पं कृष्ण कान्त पं महेश पं रूपेश पं लव पं नवीन पं प्रह्लाद व पूजा शर्मा ने इस अवसर पर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
रगिल युद्ध के शहीदों को सलामी दी गई और उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने वीर शहीदों की गाथा सुनाते हुए कहा कि अगर ये सीमा के प्रहरी ना हो, तो हम खुली हवा में चैन की सांस भी नहीं ले सकते। हमें इनका तहेदिल से शुक्रिया करना चाहिए जिनकी बदौलत हम सुरक्षित हैं तथा एक आरामदायक जीवनशैली जी रहे हैं। बबली ने कहा कि हम सेल्यूट करते हैं उन शहीद परिवारों को, जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को सेना में भेजकर देश का गौरव बढ़ाया। सभा में उपस्थित पं ललित आजाद पं मोहित पं धीरज पं बंटी पं राजीव पं कृष्ण कान्त पं महेश पं रूपेश पं लव पं नवीन पं प्रह्लाद व पूजा शर्मा ने इस अवसर पर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments :