//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के गांव छांयसा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान की आड में स्कूल की छात्राओं से झाडू लगवाई जाती है, छात्रा द्वारा स्कूल में झाडू लगाने की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, जिसमें छात्रा क्लास रूम की सफाई करती हुई नजर आ रही है, इतना ही हरियाणा में आ रहे लगातार खराब परिणामों का रियलटी चैक करने पर मालूम हुआ कि 12वीं क्लास तक के स्कूल में मात्र 6 शिक्षक उपलब्ध हैं, इस स्कूल में बडी क्लासों की
छात्रायें ही छोटी क्लासों की छात्राओं को पढाती है, शिक्षक बनी छात्राओं को न तो देश के राष्ट्रपति का नाम पता है और न ही शिक्षा मंत्री का, इतना ही नहीं छात्रा तो अपने गांव के सरपंच का नाम भी नहीं बता पा रही हैं।
बेटी पढाओ की दुहाई देनी वाली सरकार की जमीनी हकीकत पृथला विधानसभा के गांव छांयसा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने दिखा दी है, जहां 12वीं कक्षा तक पढने वाली करीब साढे तीन सौ छात्राओं को पढाने के लिये मात्र 6 अध्यापक ही मौजूद हैं। शिक्षा विभाग हर बर्ष खराब आने वाले परिणामों को लेकर बैठकें करता है अगर स्कूल में पढाने के लिये पर्याप्त संख्यां में अध्यापक ही नहीं होंगे तो परिणाम कैसे अच्छे आयेंगे।
गांव छांयसा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का आलम ये है कि एक आध्यपक एक ही पीरयड में दो-दो तीन- तीन कक्षाओं को संभालते हैं, स्कूल में पूरी पढाई अध्यापकों से नहीं जुगाड से होती है, बडी कक्षाओं में पढने वाली छात्राओं को छोटी कक्षाओं में पढने वाली छात्राओं को पढाने के लिये भेज दिया जाता है, और जिन छात्राओं को शिक्षक बनाकर भेजा जाता है उन्हें खुद ये तक जानकारी नहीं है कि उनके देश का राष्ट्रपति कौन है और शिक्षा मंत्री कौन
No comments :