HEADLINES


More

निगम अधिकारी बने सत्ताधारी नेताओं के हाथों की कठपुतली, रेन हार्वेस्टिंग के लिए दिया गया आदेश रद्द

Posted by : pramod goyal on : Friday, 20 July 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
भुवनेश ढींगरा फाउंडेशन द्वारा रोज गार्डन में लगाए जा रहे रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को निगम द्वारा पहले अनुमति देने के बावजूद रुकवा देने और फिर अचानक बिना कोई कारण बताये पूर्व में दी गई अनुमति को रद्द करने से संस्था व उससे जुड़े लोगों में भारी निराशा व मायूशी है। जन हित के कार्य को निगम अधिकारिओ द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते इस तरह रोक देने से फरीदाबाद के सभी लोग स्तब्ध है कि आखिर सत्ता धारी दल के नेता किस कदर ओछी राजनीती पर उतर आये है, जिन्हे न तो पानी के बचाव से कोई लेना देना है और न ही प्रकृति से  कोई सरोकार है। निगम अधिकारिओ को जनहित के इस मामले में ऐसे नेताओ के हाथों की कठपुतली नहीं बनना चाहिए था।

No comments :

Leave a Reply