//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में आज सुबह से पड रही बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी । एक तरफ तो इस वारिश से मौसम सुहावना हो गया वही जगह-जगह हुए जलभराव से लोग बेहद परेशान हुए । अपने अपने ऑफिस
के लिए निकले लोग रास्ते में जलभराव में फस गए और फिर इस जलभराव के लिए प्रशासन को कोसते नजर आए ।
यह नजारा है ओल्ड फरीदाबाद का है । आप देख सकते हैं यहां किस कदर जलभराव ने लोगो की परेशानियां बढ़ा दी । फरीदाबाद में जगह -जगह हुए जलभराव में लोग जब निकले तो उन्हें अपनी मंजिल पर पहुँचने के लिए बड़ी ही मुस्किलो का सामना करना पड़ा उनकी गाड़ियां इसमें फंस गई । इस जलभराव से परेशान लोग प्रशासन को कोसते नज़र आये । लोगोके मुताबिक हर साल यहां इसी तरह का नजारा होता है बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही होती ।
No comments :