HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच सैक्टर 56 ने सवारीयों को लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 26 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
कहीं आप भी न हो जाएँ लूट का शिकार इसलिए हो जाएँ सावधान जी हाँ - फरीदाबाद की  क्राइम ब्रांच सैक्टर 56 ने सवारियों के साथ लूट करने वाले ऐसे ही एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाँसिल की है। आरोपी ऐटा - आगरा सहित दिल्ली फरीदाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों को लूट की  लगभग 40 से 50 घटना
ओं को अंजाम दे चुके है। आरोपियों के मुताबिक ये कमजोर और बुजुर्ग को ही अपना शिकार बनाते थे और अपनी गाडी में सवारी के बहाने बैठाते थे और कुछ  पर ले जाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। फिलहाल   क्राइम ब्रांच सैक्टर 56 ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हे कोर्ट पेश कर जेल भेजा जाएगा। 
पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह तीनो शातिर लूटेरे है जो सवारियों को झांसे में लेकर उनकी मंजिल तक छोड़ने की बात कह कर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाते थे और कुछ ही दुरी पर जाकर उनसे लूट कर गाडी से उतार देते थे और फरार हो जाते थे। आरोपियों के मुताबिक इनके साथ दो निचे उतर कर सवारियों को बहला फुसला कर सवारियों को अपने जाल में फंसाते थे.आरोपी  कमजोर और बुजुर्ग को ही अपना शिकार बनाते थे। फिलहाल आरोपी तीनो आरोपी पकडे जाने के बाद अपने आरोपों का कबूलनामा कर रहे है और अपने किये पर पछतावा कर रहे है। 

No comments :

Leave a Reply