//# Adsense Code Here #//
पृथला: पिछली सरकारों में ITI संस्थान खंडहर बनते जा रहे थे लेकिन bjp
सरकार ने प्रदेश की आईटीआई को हुनर तराशने और युवाओं के लिए रोजगार और
स्वरोजगार का माध्यम बनाने का काम किया है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल
गोयल ने पृथला के मोहना गांव में किया जहां स्थानीय विधायक टेकचंद शर्मा
के साथ उन्होंने आईटीआई का शिलान्यास किया। मोहना गांव में इस ITI का
निर्माण सात करोड़ की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल
गोयल और टेकचंद शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। विपुल गोयल ने कहा कि BJP
सरकार ने पार्टी का विधायक ना होने के बावजूद पृथला विधानसभा क्षेत्र को
एजुकेशन हब बनाने का काम किया है उन्होंने कहा कि 3 आईटीआई के साथ महिला
कॉलेज और स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण दिखाता है कि आने वाले
वक्त में पृथला विधानसभा के शिक्षण संस्थान हरियाणा का भविष्य तय करने का
काम करेंगे । उन्होंने कहा कि मोहना गांव स्थापित हो रही इस आईटीआई से
हजारों की संख्या में युवा अपने भविष्य का निर्माण कर पाएंगे क्योंकि
पृथला के दुधौला गांव में बन रही स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी निर्माण के
बाद आईटीआई पास युवा किसी कंपनी में सिर्फ मजदूर बनकर रिटायर नहीं होंगे
No comments :