//# Adsense Code Here #//
अब जनहित के कार्यों में भी राजनीती होने लगी है। इसका ताजा उदाहरण भुवनेश ढींगरा फाउंडेशन द्वारा रोज गार्डन में पानी बचाने के लिए लगाए जा रहे रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को राजनैतिक दबाव में निगम अधिकारियों ने बिना कोई कारण बताये रुकवा दिया, जबकि इसकी लिखित अनुमति निगम प्रशासन ने ही पहले दी थी। वैसे तो निगम प्रशासन लोगो को जल बचाने के लिए जागरूक करता है और किसी भी भवन निर्माण की कम्प्लीशन तब तक नहीं दी जाती है, जब तक उसमे बरसात के पानी को पुन जमीन में भेजने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगा हो। सामाजिक संस्था द्वारा इस संदर्भ में किये जा रहे जनहित कार्य को रुकवा देना कहां तक उचित है , यह लोगो के समझ से बहार है। निगम के इस कृत्य से सभी सतब्ध है , कयोंकि इससे न केवल इस योजना में लगे पैसे की बर्बादी हो रही,वही बरसात के मौसम में गड्डा होने से दुर्घटनाओं का भी भय बना हुआ है।
No comments :