HEADLINES


More

मानव रचना में फ्रेशर्स का स्वैग से स्वागत, बॉलीवुड गानों पर झूमे छात्र

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में फ्रेशर्स के लिए कल्चरल ईवनिंग तरंग का आयोजन किया गया। इस दौरान मानव रचना लाइफ स्किल्स प्रोग्राम में हिस्ला लेने वाले छात्रों ने नाच, गाना, प्ले और फैशन शो कर छात्रों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में करी 1500 लोगों ने हिस्सा लिया।
तीन हफ्ते के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों के लिए अलग-अलग एक्टीविटीज का आयोजन किया गया। DEARC अकैडमी
ऑफ पर्फार्मिंग आर्ट्स ने छात्रों को ग्रूम किया। एक्टर और मॉडल रिद्म दत्ता, फिल्म बद्री की दुल्हनिया में आलिया भट्ट की बहन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुखमनी लांबा, ब्लॉगर ईशा गाखर, थिएटर के जाने-माने सितारे राज शर्मा और पंकज शर्मा भी शामिल हुए। मानव रचना के लाइफ स्किल्स प्रोग्राम के तहत छात्रों को काफी समय से इस कल्चरल ईवनिंग के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी। लाइफ स्किल्स प्रोग्राम में अलग-अलग क्लैन्स बनाए गए हैं।
फैशन शो के दो थीम रखे गए, जिनमें कन्या भ्रूण हत्या को लेकर संदेश दिया गया और भारतीय सेना को भी सलाम किया गया। स्वे डांस अकादमी ने बॉलीवुड गानों पर धमाकेदार पर्फार्मेंस देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

No comments :

Leave a Reply