HEADLINES


More

फरीदाबाद में चलती कार में लगी भीषण आग ,बाल -बाल बची चालक की जान

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 28 July 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
चलती कार में लगी आग । बाल बाल बची गाड़ी चालक की जान । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहां सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई । भगवान का शुक्र है कि गाड़ी में सेंट्रल लॉकिंग नहीं थी जिसके चलते आग लगने के बाद भी गाड़ी का लॉक खुल गया और चालक गाड़ी से बाहर निकल आया ।  बाहर निकलते ही आग ने उग्र रूप धा
रण कर लिया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया । 
  धू-धू कर जलती नजर आ रही ये  है Swift कार अब से कुछ देर पहले तक पूरी तरह ठीक थी । गाड़ी मालिक की माने तो कल से गाड़ी में मिसिंग की शिकायत आ रही थी जिसे सही कराने के लिए वह एक मिस्त्री के पास गया जहां से मिस्त्री ने उसकी गाड़ी में एक प्लग बदल दिया ।  गाड़ी सही करा कर जब वापस लौट रहा था तभी गाड़ी में अचानक दोबारा से मिसिंग होने लगी और गाड़ी में आग लग गई । चालक के मुताबिक भगवान का शुक्र है की गाड़ी में सेंट्रल लॉक नहीं था जिससे गाड़ी लॉक नहीं हुई और वह बाहर निकल आया . गाड़ी मालिक के मुताबिक यह Swift गाड़ी 2007 मॉडल है और इसमें CNG लगी हुई थी फिलहाल गाड़ी मालिक भगवान का शुक्रिया अदा कर रहा है कि उसकी जान बच गई । 

No comments :

Leave a Reply