HEADLINES


More

मानव सेवा समिति जरूरतमंदों की सहायतार्थ अधिक सेवा सहायता प्रकल्प शुरू करेगी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 29 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 29 जुलाई 2018। मानव सेवा समिति जरूरतमंदों की सहायतार्थ और अधिक सेवा सहायता प्रकल्प शुरू करेगी और पहले से चल रहे सेवा कार्यों में और अधिक सुविधाएं प्रदान करके उनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी। यह निर्णय मानव सेवा समिति की 19वीं वर्षगांठ पर आयोजित वार्षिक आम सभा में लिया गया। राजस्थान भवन डीएलएफ सैक्टर-10 में आयोजित इस वार्षिक आम सभा में समिति द्वारा वर्श 2017-18 में किये गये कार्य / कार्यक्रमों का ब्योरा व उनका आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने म
हासचिव की रिपोर्ट व चेयरमैन प्रोज्क्ट गौतम चौधरी ने सेवा कार्यों की रिपोर्ट व कोशाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका ने आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसको उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से मंजुरी प्रदान की। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने वर्श 2018-19 में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर 19 वरिश्ठ नागरिक सदस्यों को मानव गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। समिति के चेयरमैन अरूण बजाज व मुख्य संयोजक कैलाष षर्मा ने समिति के उद्देष्य व कार्यों की जानकारी देते हुये कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से अपील की कि उन्हें जो दायित्व और सेवा प्रकल्प के प्रभारी की जो जिम्मेदारी दी है उसे वे सफलतापूर्वक पूरा करें। वार्शिक आम सभा में महिला सैल की चैयरमेन उशाकिरण षर्मा व उनकी टीम सदस्य रमा सरना, राजराठी, रेनू चतरथ, सीमा मंगला, सुश्मिता, दिव्या चंदा आदि द्वारा किये जा रहे कार्यों की विषेश रूप से प्रषंसा की गई। समिति की पलवल युनिट की प्रभारी सीता वर्मा व क्षेत्र प्रबंधक अर्जुन विरमानी, नमिता तायल, जेसी जिंदल ने भी पलवल में समिति द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। वार्शिक आम सभा में एस सी गायेल, डा तरूण गर्ग, अरूण आहुजा, रोषललाल बोरड़, पी पी पसरीजा, बांकेलाल सितोनी, अमर खान, ओपी परमार, बीएस मनचंदा, एमएल मोदी, अमर बंसल, संजीव षर्मा, वैभव मंगल, पी डी गर्ग, जे के सिंगल आदि ने भाग लेकर अपने विचार और सुझाव प्रदान किये।

No comments :

Leave a Reply