//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद
। आज एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के सभी सरकारी
कॉलेजो में 20% सीट बढ़ाने के लिए मैगपाई चौक पर फूंका शिक्षा मंत्री
रामबिलास शर्मा का पुतला !
इस दौरान सैंकड़ो छात्र
एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सेक्टर 16
नेहरू कॉलेज पर इक्कठे हुए तथा एमडीयू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मैगपाई
चौक तक गए तथा वहाँ पहुँचकर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंक कर
स्नातक कक्षाओं (बी.एससी , बी.,कॉम , बीए ,बीबीए ) में 20 % सीटें बढ़ाने
की मांग की ! कृष्ण अत्री का आरोप है की कम सीटे होने की वजह से भारी
संख्या में छात्रों को दाखिल नहीं मिल पा रहा है ! ऐसे में स्नातक कक्षाओं
में 20 % सीटें बढ़ा कर छात्रों को राहत देनी चाहिए ! अत्री ने बताया की
कॉलेजो में 3-4 कटऑफ आ चुकी है लेकिन उसके बाबजूद 70 % अंक प्राप्त करने
वाले छात्र भी दाखिले के बिना कॉलेजो में धक्के खा रहे है ! ऐसे में
एनएसयूआई फरीदाबाद 20 % सीटे बढ़ाने की मांग उठा रही है !
No comments :