HEADLINES


More

राजकीय कन्या महाविद्यालय मोहना का षुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 17 July 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबादण्  श्री टेकचंद षर्मा, माननीय विधायक पृथला विधानसभा द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2018 को पुजा, मंत्रोच्चारण एवं हवन द्वारा राजकीय महाविद्यालय मोहना (फरीदाबाद) के प्रथम षैक्षणिक सत्र 2018-19 का षुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टेकचंद षर्मा के साथ-साथ ग्राम मोहना सरपंच श्री रंजीत सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 प्रीता कौषिक, डॉ0 एम0के0 गुप्ता तथा अनेक गणमान्य नागरिको एवं प्राध्यापकों ने पुजा हवन मे षामिल होकर छात्राओं के उज्जवल भविश्य के लिए ईष्वर से प्रार्थना की। नए षैक्षणिक सत्र का षुभारंभ करते हुऐ मुख्य अतिथि श्री टेकचंद षर्मा जी ने छात्राओं को जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा दी तथा प्राचार्या डॉ0 प्रीता कौषिक के द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुऐ उन्होने छात्राओं के हित मे हर संभव सहायता का आष्वासन दिया। डॉ0 प्रीता कौषिक ने छात्राओं की षिक्षा के महत्व को इंगित करते हुए कहा कि जब एक कन्या को षिक्षित किया जाता है तो एक पुरा परिवार षिक्षित होता है। डॉ0 प्रीता कौषिक जो राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के साथ-साथ राजकीय कन्या महाविद्यालय मोहना का भी कार्यभार संभाल रहीं है ने बताया कि ग्राम सरपंच एवं मंदिर ठाकुर राम लक्षमण ट्रस्ट के सहयोग से महाविद्यालय मे छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई तथा अनेक ग्रामीण इलाकों मे मुनादी करवाकर नवीन महाविद्यालय मे छात्राओं को दाखिला लेने हेतू प्रेरित किया गया। उन्होनें मुख्य अतिथि श्री टेकचंद षर्मा, सरपंच श्री रंजीत सिंह एवं मंदिर ठाकुर राम लक्षमण ट्रस्ट के सदस्यों मास्टर श्री भागमल, श्री राम सिंह, श्री उमेद सिंह, श्री कृश्ण सिंह, पंडित रघुवीर, श्री प्रभुदयाल, चौधरी प्रताप सिंह आदि का महाविद्यालय मे बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने मे उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की एन0एस0एस0 एवं यूथ रैड क्रॉस ईकाई के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतू एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि श्री टेकचंद षर्मा ने 7100 रूपयें तथा सरपंच श्री रंजीत सिंह ने 5100 रूपयें का नकद पुरस्कार नाटक की टीम को प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ0 एम0के0 गुप्ता, डॉ0 सुषील वर्मा, डॉ0 बलबीर दहिया, डॉ0 नीर कंवल मानी, डॉ0 राकेष पाठक, डॉ0 प्रतिभा चौहान, डॉ0 कविता षर्मा, डॉ0 विवेकानंद, श्री जोरावर सिंह, श्री सतबीर सहित अनेक प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply