//# Adsense Code Here #//
श्री नारायण सेवा समिति कौराली के द्वारा गाँव कौराली में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता राजेश तेवतिया व टूर्नामेंट के आयोजक चमन प्रकाश अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुशक बड़ौली ने बाजी मार कर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर नूंह की टीम रही। टूर्नामेंट जीतने वाले प्रतिभागियों के लिए दो स्लैब बनाये गए, प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 11,000 व द्वितीय टीम को 7100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट में उपस्थित मुख्य अतिथि राजेश तेवतिया ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को विभिन्न खेलों के माध्यम से आगे लाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से आपसी भाईचारा, शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूती मिलती है।
No comments :