//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के सब्जी मंडी चौक से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विकास क्रांति यात्रा निकाली। जिसमें फरीदाबाद के सैंकडों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे, ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट से निकली विकास क्रांति यात्रा में पैदल मार्च करते आ रहे मंत्री विपुल गोयल और उनके भतीजे अमन गोयल का व्यापारियों ने फूलमालाओं के साथ जमकर स्वागत किया, स्वागत के दौरान 1 किलोमीटर लंम्बी मार्किट में हजारों व्यापारियों का मंत्री विपुल गोयल के प्रति प्यार उमड पडा और सभी ने उनका फूलों की बारिस करते हुए स्वागत किया। मार्किट से पुरानी अनाज मंडी पहुंचे मंत्री विपुल गोयल ने 100 करोड़ की लागत से बार्ड नम्बर 29 और 30 में डलने वाली सीवर और
पीने के पानी की पाईप लाईन का शुभारंभ किया। इस पाईप लाईन के डलने के बाद हजारों परिवारो के दिक्कतें समाप्त हो जायेंगी और शहर भी बरसात के मौसम में पानी से नहीं डूबेगा।
पीने के पानी की पाईप लाईन का शुभारंभ किया। इस पाईप लाईन के डलने के बाद हजारों परिवारो के दिक्कतें समाप्त हो जायेंगी और शहर भी बरसात के मौसम में पानी से नहीं डूबेगा।
No comments :