HEADLINES


More

खास तरह के रंगों के साथ होली के लिए मार्केट में बहुत कुछ नया, बर्फ के गोलों से खेंलेगे होली

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 27 February 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
रंगों के त्योहार को अलग अंदाज में मनाने की चाहत रखने वालों के लिए इस बार बाजार में काफी कुछ खास है। मार्केंट में होली के लिए मैजिकल थ्रो आइस कलर आया है, जो पानी में डालते ही बर्फ जैसा बन जाता है। मार्केट में इसकी मांग भी अन्य रंगों की अपेक्षा
ज्यादा है। वहीं अब तक पिचकारियों से रंग निकलता था लेकिन अब पिचकारियों से गुलाल भी बरसेगा। आपको अब रंग न छूटने की टेंशन भी नहीं है मार्केट में कलर रिमूवर भी आया है। सबसे खास बात तो है कि इस बार मार्किट में मेड इन इंडिया ही नजर आ रहा है, इंडिया में बना होली का सभी सामान दुकानों पर आया हुआ है।
 होली के रंग में सभी सराबोर हो और इसी दौरान अगर बर्फ का गोला आ गिरे तो क्या होगा? आप सोच रहे होंगे कि भला कोई बर्फ का गोला क्यों फेंकेंगा, होली में रंग बिखेरते हैं, ऐसे में भला बर्फ का गोला कहां से आएगा, लेकिन यह सब होगा इस बार होली में। है। मार्केंट में होली के लिए मैजिकल थ्रो आइस कलर आया है, जो पानी में डालते ही बर्फ जैसा बन जाता है। जिसे किसी पर फेंककर मारने में चोट भी नहीं लगेगी क्योंकि ये बहुत ही शॉफ्ट होगा।

No comments :

Leave a Reply