HEADLINES


More

किराना की दुकान का अचानक टूटा शीशा, दुकानदार का आरोप एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना के चाचा मणि ने चलवाई गोली,

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 27 February 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में एक किराना की दुकान का शीशा अचानक से टूट गया, शीशे के टूटते ही दुकान में भगदड मच गई, जिसपर दुकानदार पंकज का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना के चाचा मणि ने गोली चलवाई है जो कि शीशे में आकर लगी है, क्योंकि पंकज को 2014 में दो गोली मारी गई थी जिसमें पांच लोगों पर कोर्ट में अभी भी मामला चल रहा है जिस मामले में दबाब बनाने के लिये डराने की नी
यत से गोली चलाई गई है। हलांकि इस मामले में पुलिस को गोली का कोई भी सबूत मौके से बरामद नहीं हुआ है, जांच अभी भी जारी है। शीशा टूटने औैर सुरक्षा के लिये दिये गये पुलिसकर्मी के भागने की तस्वीरें जरूर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई किराना की दुकान में लगे अचानक से शीशा टूटने की तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि दुकान में एक पुलिसकर्मी और उसके साथ कुछ लोग बैठे हुए हैं और फिर अचानक से दुकान का शीशा टूट के गिरता है जिसके गिरते ही पुलिस कर्मी सहित सभी लोग भागते हुए नजर आते हैं,, ये नजरा फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में डबुआ पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर एक किराना की दुकान का है, जिसके दुकानदार पंकज ने आरोप लगाया है कि एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना के चाचा मणि ने उसपर जानलेवा हमला करवाया है जिसकी गोली शीशे में आकर लगी है, गोली हमलावरों ने दुकान के सामने बने हुए गरीबों के लिये अवासीय फ्लैटों से चलाई है जो कि खाली पडे हुए हैं।  दुकानदार पंकज की माने तो 24 नवंबर 2014 में चुनावी रंजिश के चलते उसपर दुकान में ही पांच लोगों ने गोलियों से हमला किया था जो कि विधायक के चाचा मणि के कहने पर करवाया गया था जिसमें उनको दो गोलियां लगी थी, जिस मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था जो मामला कोर्ट में अभी भी विचाराधीन है, इसी मामले में समझौता करने के लिये गोली चलाकर उन्हें डराने की कोशिश की गई है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी है मगर अभी पुलिस को जांच में कोई सबूत नहीं मिला है, उनकी मांग है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करके उनपर हुए जानलेवा हमले को साफ करे।

No comments :

Leave a Reply