//# Adsense Code Here #//
करीब डेढ माह पहले बल्लभगढ के गांव गढखेडा में दंबागों द्वारा किये
गये सरपंच पर जानलेवा हमले में कार्यवाही न होने से गुस्साये परिजनों ने आज
बल्लभगढ के मैन बाजार से अर्ध नगन होकर हाथों में काले झंडे लिये सिटी
पार्क तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने प्रशासन
को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दबंग हमलावरो को गिरफ्तार नहीं किया गया
तो वो दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देंगे। आपको बता दें कि पिछले करीब 25
दिनों से परिजन लघुसचिवालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।
वीओ-
चिलचिलाती हुई धूप में अपने कपडे उतार कर हाथों में काले झंडे लेकर विरोध
प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे ये लोग किसी नौकरी या वेतन बढवाने की मांग
को लेकर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, ये लोग तो पुलिस प्रशासन की
कार्यप्रणाली से परेशान होकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं और करें भी क्यों न
क्योंकि करीब डेढ माह पहले बल्लभगढ के गांव गढखेडा में दंबागों द्वारा
सरपंच वीर सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई
हैं जिसके कारण वो चल भी नहीं पा रहे हैं मगर शिकायत के बाद भी आरोपी खुली
हवा में सांस ले रहे हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए
प्रदर्शन कारी परिजनों ने बताया कि 30 अप्रैल 2016 को उनके सरपंच पर गांव
के ही कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में
दी थी उसके बाद भी अभी तक पुलिस सभी आरोपियों को पकडने में नाकाम रही है।
पुलिस की नाकामी को लेकर वो प्रत्येक उच्च अधिकारी से भी मिल चुके हैं मगर
उन्हें कोई न्याय नहीं मिला है, न्याय की चाह लेकर उन्होंने करीब 25 दिन
पहले से लघुसचिवालय पर भी धरना दिया हुआ है मगर अभी कोई भी सुनवाही नहीं
हुई है, इसलिये उन्होंने आज सरकार को जगाने के लिये ये प्रदर्शन किया है और
चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया
गया तो वो दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
No comments :